झारखंड के स्कूलों में इस दिन से मिलेगी Summer Vacation की छुट्टी, तारीखों का हो गया ऐलान

|

Share:


देशभर में बढ़ते तापमान को देखते हुए कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. गर्मी की इस मार से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए कई जगहों पर समय में बदलाव किया गया है. इस बीच लू की चेतावनी को देखते हुए कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और त्रिपुरा जैसे कुछ राज्यों ने गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई  है. अन्य राज्यों ने भी 29 अप्रैल से अपने यहां गर्मी की छुट्टियों की कोशिश शुरू कर दी है.

वहीं, झारखंड सरकार ने 21 मई से 10 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की है. वहीं, पटना में भी टाइमिंग बहुत कम कर दी गई है. 10.45 बजे तक ही स्कूल खुल सकते हैं. इसी कड़ी में यूपी के तीन जिलों का नाम भी जुड़ गया है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. छात्रों को कम से कम समय के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है.

गर्मी की लहर को देखते हुए आईसीएसई, सीबीएसई और अन्य राज्य स्कूल बोर्डों सहित आईबी बोर्ड ने भी गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है. राज्य बोर्ड के अलावा, अधिकांश अन्य बोर्डों को भी 15 अप्रैल से अपने वार्डों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड 

झारखंड सरकार ने 21 मई से 10 जून तक ग्रीष्मावकाश (Summer Vacation) की घोषणा की है. वहीं, नई शैक्षणिक सत्र 2023-24, 12 जून से शुरू होगा.

 

Tags:

Latest Updates