मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Chief Minister Livestock Development Scheme) के तहत अब झारखंड के किसान 10 फीसदी राशि खर्च कर गाय खरीद सकते हैं. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को पशुपालकों को अपनी आय को दोगुनी करने का पर्याप्त अवसर प्रदान करती है. इसके अलावा इस योजना के तहत राज्य के पशुपालक महिलाओं को झारखंड सरकार द्वारा 90 फीसदी सब्सिडी पर गाय दी जाती है. वहीं, अन्य सभी वर्ग के लोगों को 75 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है. राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए और किसानों का आर्थिक स्थिति बढ़ाने के लिए, झारखंड सरकार ये बंपर सब्सिडी निकाली है.
पशुधन विकास योजना का लाभ
झारखंड में रोजगार बढ़ाने के लिए, झारखंड सरकार कई योजनाए बनाई है, पशुधन विकास योजना उनमें से एक है. जहां किसानों से लेकर महिलाओं के लिए झारखंड सरकार रोजगार का रास्ता खोलती है. इस योजना के तहत गरीब परिवार पशुपालन से न केवल अपने जीवनयापन पर अपना रोजगार का रास्ता भी खोल रहीं हैं.
वहीं, झारखंड सरकार की योजनाएं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, रोजगार सृजन योजना, पशुधन विकास योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से झारखंड राज्य के लोगों को लाभ दिया जा रहा हैं.
कैसे उठाए सब्सिडी का लाभ?
पशुधन विकास योजना का लाभ लेने के लिए आपको झारखंड राज्य का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है. इस योजना का लाभ पशुपालक या किसान ही ले सकते हैं. इसके लिए आवेदक के पास पशुपालन से जुड़ी मूल संरचनाएं जैसे जगह और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.