बाबा सिद्दीकी : जिनकी ईद की पार्टी दुनियाभर में क्यों है मशहूर

|

Share:


बाबा सिद्दीकी का नाम आपने सुना ही होगा, जिनके घर हर साल Celebrities इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचते हैं. Tv Serial Celebrities से लेकर दिग्गज Bollywood सितारे इस पार्टी में दिखाई देते हैं. हर साल रमजान के मौके पर हिंदी सिनेमा के कलाकार शहर के सबसे बड़े वार्षिक समारोहों में बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचते हैं. सवाल यह है कि बाबा सिद्दीकी आखिर है कौन और क्यों सारे Celebrities हर साल इनके घर पार्टी करते नजर आते है?

बता दें कि बाबा सिद्दीकी महाराष्ट के वांद्रे सीट से 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे, और उन्होंने खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए, (2004-08) राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया था और इससे पहले दो बार नगर निगम पार्षद के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. वह वर्तमान में मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मा संभाल रहे हैं. देखा जाए तो, इस बार की इफ्तार पार्टी में सलमान खान, सलीम खान, शहनाज गिल, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, उर्मिला मातोंडकर सहित कई सेलेब्स भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे.

बाबा सिद्दीकी और बॉलीवुड

बाबा सिद्दीकी से पहले इफ्तार पार्टी का आयोजन सुनील दत्त किया करते थे. सुनील दत्त की इफ्तार पार्टी काफी मशहूर थीं. चूंकि सुनील दत्त एक Congress लीडर भी थे, इस वजह से  Political Analyst को लगता था कि यह इफ्तार पार्टी Congress का एक तरीका है, अपने मुस्लिम वोट बैंक्स से अपने रिश्तों को मजबूत करने का. बता दें, बाबा सिद्दीकी, सुनील दत्त के काफी करीब थे, और यह हम मान भी सकते है की इस इफ्तार पार्टी के पीछे की Inspiration सुनील दत्त हैं.

इस ईद पार्टी का जश्न बाबा सिद्दीकी 1980’S से देते आ रहे हैं. यह पार्टी Limelight में तब आई, जब शाहरुख और सलमान को 2013 में  इस इफ्तार पार्टी में साथ देखा गया. इसके बाद यह इफ्तार Celebration का चलन बाबा सिद्दीकी के यहां दिखने लगा. जहां मशहूर अभिनेता से लेकर बड़े-बड़े Politicians भी नजर आते हैं. 2023 की इफ्तार पार्टी में, बाबा सिद्दीकी के यहां काफी Bollywood के लोग शामिल थे. पर वहीं इस पार्टी में सलमान काली पठानी में देसी अंदाज में दिख रहे थे. हाल ही में मिली जान से मारने की धमकियों के कारण सुपरस्टार ने अपनी उच्च स्तरीय सुरक्षा के साथ इस पार्टी में प्रवेश किया. मीडिया के लिए सलमान, बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे के साथ पोज देते भी नजर आए. दूसरी ओर, पूजा की काले रंग की झिलमिलाती साड़ी ने सबका ध्यान खींचा.

 

Tags:

Latest Updates