IPL Points Table: जानिए प्वाइंट्स टेबल में आपकी पसंदीदा टीम कहां है?

|

Share:


आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है. सीजन की शुरुआत 31 मार्च को हुई. सीजन को शुरू हुए 20 दिन हो गए. ऐसे में क्या आपको पता है कि आपकी पसंदीदा टीम प्वाइंट्स टेबल में कितने नंबर पर है. या कौन-कौन टीम किस नंबर पर है.

इस लिस्ट में टॉप पर राजस्थान

बता दें कि फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. राजस्थान ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से चार मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, छह प्वांइट्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर है.

इस लिस्ट में दिल्ली सबसे नीचे

प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिट्लस है. दिल्ली ने अभी तक इस साल पांच मैच खेले हैं और टीम को सभी पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, नीचे से दूसरे स्थान पर हैदराबाद की टीम है. उन्होंने पांच में दो मुकाबले जीते हैं बाकी तीन में हार का सामना करना पड़ा है.

देखें प्वाइंट्स टेबल की पूरी लिस्ट

Tags:

Latest Updates