Ranchi: नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने आज यानी 19 अप्रैल, 2023 को झारखंड बंद बुलाया है. इस बंदी का असर भी राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में दिखने लगा है. वहीं, बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट पर है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस जवानों की तैनाती भारी संख्या में की गई है.
राज्य के सभी जिलों में अलर्ट
छात्रों द्वारा बुलाए गए बंद का असर झारखंड के हर एक जिलों में देखने को मिल रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से राज्य के सभी 24 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
पुलिस के आला अधिकारी ले रहें जायजा
बता दें कि छात्र संगठन द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई झड़प ना हो इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी खुद नजर बनाए हुए हैं.
क्या है 60/40 नियोजन नीति
हेमंत सरकार की 1932 आधारित नियोजन नीति रद्द होने के बाद सरकार ने नई नियोजन नीति लागू की. इस नीति को छात्रों ने 60/40 वाला नियोजन नीति का नाम दिया और विरोध शुरू की. इस नीति के अनुसार राज्य के 3rd और 4th ग्रेड की नौकरियों पर राज्य के लोगों के लिए सीट आरक्षित रहेगी. झारखंडवासियों के लिए 50% सीट आरक्षित रहेगी. वहीं झारखंड के ईडब्ल्यूएस केटेग्री के लिए 10% सीट आरक्षित रहेगी. और 40% गैर झारखंडियों के लिए सीटें आरक्षित रहेगी.
बता दें कि इस नीति का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि इस नीति में ये प्रभाषित नहीं है कि झारखंडी कौन है? क्या उन छात्रों को झारखंडी माना जाए जिनके पास 1932 का खतियान है, या उन्हें जिनके पास 1985 का खतियान है. विपक्षी पार्टियां और छात्र, सरकार पर ये आरोप लगा रहे हैं कि इस नीति से राज्य के सरकारी नौकरियों में बाहरी लोगों का दखल बढ़ जाएगा.