स्व.जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में पहुंचे हेमंत सोरेन, ये लोग भी हुए शामिल?

|

Share:


झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का 6 अप्रैल को निधन हो गया था. आज यानि 18 अप्रैल को उनका श्राद्धकर्म उनके पैतृक गांव अलारगो के सिमराकुल्ही में हो रहा है. झारखंड के राजनीति से जुड़े बड़े चेहरे स्व. जगरनाथ महतो के आवास पहुंच रहे हैं.

उनके श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे हैं. वहां वे करीब एक घंटा रकेंगे. मुख्यमंत्री ने स्व. जगरनाथ महतो के परीजनों से मुताकात की. मुख्यमंत्री के अलावा वहां पेयजल मंत्री मिथीलेश ठाकुर,पर्यटन एंव खेल मंत्री हफिजुल हंसन अंसारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू,रामगढ़ की पुर्व विधायक ममता देवी, बगोदर विधायक विनोद सिंह और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पहुंचे हैं. इस सब नेताओं ने श्राद्धकर्म में शरीक होकर स्व. जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का 6 अप्रैल को निधन हो गया था. चेन्नई के MGM अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, उसी दौरान उनकी मौत हो गई थी. बता दें कि जगरनाथ महतो की झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया था. लेकिन 6 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Tags:

Latest Updates