हजारीबाग के पूर्व एसडीएओ अशोक कुमार को लोहसिघंना थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशोक कुमार रांची स्थित बिरसा चौक में शरण लिए था. जहां से पुलिस ने रविवार शाम को उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग पहुंची. और आज कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि अपनी पत्नी को जलाकर मार देने के आरोप में पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक पिता दुर्योधन साव के निशानदेही पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2024 को तत्कालीन सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता देवी गंभीर रुप से झुलस गयी थी. उनका इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में चल रहा था. जहां उनकी मौत हो गई.
अनीता देवी के निधन के बाद उनके भाई राजू कुमार गुप्ता ने हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में बहन के ससुराल वालोँ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. जिसमें आरोप लगया गया था कि अनीता कुमारी जला कर मारने में पति अशोक कुमार व उनके परिवार के सदस्य शामिल थे.