झामुमो के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की अचानक तबियत बिगड़ गई है. उन्हें विशेष विमान से इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है. सीएम हेमंत सोरेन भी अपने पिता के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए है.
मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी.जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया. फिलहाल एम्स के डॉक्टरों की टीम लगातार शिबू सोरेन की सेहत के बारे में अपडेट दे रहे हैं.
बता दें कि सांस में तकलीफ के कारण कुछ साल पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मेदांता रांची में भर्ती कराया गया था.