रांची में बर्ड फ्लू का खतरा, एग्रीकल्चर कॉलेज के 1 किमी दायरे में चिकन अंडा नहीं बिकेगा

|

Share:


राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की एंट्री गहो चुकी है. बर्ड फ्लू की सूचना मिलने के साथ ही प्रशासन अलर्ट पर आ गई है. इसी बीच अब बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कांके स्थित रांची वेटनरी कॉलेज के कुक्कुट पालन केंद्र के मृत गिनी फाउल में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पशुपालन निदेशालय अलर्ट हो गया है। पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी ने फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को इन्फेक्टेड जोन और 10 किमी के दायरे को सर्विलेंस जोन  घोषित किया है। बीएयू के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गे, अंडे की खरीद-बिक्री और आहार पर रोक रहेगी। वहीं 10 किमी के दायरे में फ्लू से जुड़ी निगरानी की जाएगी।

उपायुक्त को कराया गया अवगत

निदेशक ने पशुपालन पदाधिकारी को बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन की मदद से संक्रमित क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांवों के पॉल्ट्री फार्म का सर्वे करने को कहा है। पशुपालन निदेशक ने रांची उपायुक्त को भी मामले से अवगत कराया है। जिले के वन, स्वास्थ्य विभाग, एसपी व अन्य के साथ बैठक कर केंद्र सरकार से प्राप्त एक्शन प्लान के आलोक में एहतियाती कदम उठाने को कहा है।

Tags:

Latest Updates