फिलीपींस की शार्लीन बहु बनकर आई मोतिहारी,धूमधाम से हुई शादी

|

Share:


आजकल विदेशी लड़कियों को भारत के लड़कों की तरफ आकर्षण बढ़ता जा रहा है न वे केवल भारतीय लड़कों से आकर्षित हो रही हैं बल्कि भारतीय रिति रिवाज से शादी भी कर रही है. इसी कड़ी में बिहार के मोतिहारी में फिलीपिंस की दुल्हन आई है. सात समंदर पार कर भारत पहुंची फिलीपिंस की शार्लीन ने बिहार के अमृत से हिन्दू रीति रिवाज से शादी की. अमृत श्रीवास्तव शार्लीन एक दूसरे के हो गए. अब यह शादी सुर्खियों में बनी हुई है. लोग दोनों कपल्स को बधाई दे रहे हैं.

परिवार की सहमति से हुई शादी

शार्लिन से शादी के बंधन में बंधने वाले अमृत श्रीवास्तव मोतिहारी के चकिया प्रखंड के चिंतामनपुर के रहने वाले हैं. दोनों के परिवार की रजामंदी से मोतिहारी में धूमधाम से शादी हुई. परिवार के लोग बताते हैं कि दोनों पिछले तीन साल से रिलेशन में थे और दोनों ने शादी की.दोनों के परिवार वालों की रजामंदी के बाद मोतिहारी में हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से शादी संपन्न हुई.

Tags:

Latest Updates