CHAMPAIII

दिल्ली में विकास के एक नये युग का आगाज – चंपाई सोरेन

|

Share:


दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज कर ली है. भाजपा ने दिल्ली की 48 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं भाजपा की जीत पर हर कोई पार्टी को बधाई व शुभकामनाएं दे रहा है.

इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व सराइकेला से भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने भी दिल्ली भाजपा को बधाई व शुभकामनाएं दी है.

https://x.com/ChampaiSoren/status/1888218568116015595

उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि दिल्ली में विकास के एक नये युग का आगाज !

जनता ने दिखा दिया कि अहंकार, फरेब एवं तुष्टिकरण के बल पर टिकी राजनीति से एकाध बार सत्ता भले मिल जाये, लेकिन अंततः जनता फरेबियों/ भ्रष्टाचारियों को नकार कर, सिर्फ विकास का मार्ग चुनती है.

दिल्ली में मिली इस प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.

Tags:

Latest Updates