बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज है.साल के अंत में होने वाले चुवाव को लेकर कई तरह के कास भी लगाए जा रहे हैं इसी बीच शिवदीप लांडे के जनसुराज में शामिल होनेकी खबरें भी सामने आ रही हैं. सिंघम के नाम से मशहूर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा उनके इस्तीफे को स्वीकार किए जाने के बाद उनके राजनीति में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. अब जन सुराज फॉर बिहार नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल पर की गई एक पोस्ट ने इस चर्चा को और हवा दे दी है. पोस्ट में लिखा गया है, ‘बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर, पूर्णिया के पूर्व आईजी और तेजतर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे जल्द ही जन सुराज में शामिल होंगे!’ हालांकि, अभी तक शिवदीप लांडे या जन सुराज की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
नहीं हुई है आधिकारिक घोषणा
बता दें शिवदीप लांडे ने किसी राजनीतिक दल से जुड़ने की स्पष्ट पुष्टि नहीं की है. हालांकि, जनसुराज पेज के दावे के बाद माना जा रहा है कि वे बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन जनसुराज की ओर से भी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.