रतन टाटा के वसीयत से इस अनजान शख़्स को मिले 500 करोड़!

|

Share:


रतन टाटा की वसीयत में एक ऐसा खुलासा हुआ. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.दरअसल रतन टाटा ने अपनी वसीयत में एक अनजान आदमी के नाम 500 करोड़ रुपये किये हैं.

इस आदमी का नाम मोहिनी मोहन दत्त है. रतन टाटा की वसीयत में इस नाम के शामिल होने के बाद खूब चर्चा हो रही है. सवाल है आखिर मोहिनी मोहन दत्त है कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहिनी मोहन दत्ता रतन टाटा से पहली बार 1960 के दशक की शुरुआत में जमशेदपुर के डीलर्स हॉस्टल में मिले थे. उस समय, रतन टाटा 24 साल के थे और अपने फैमिली के विशाल साम्राज्य में अपना रास्ता तलाश रहे थे.

उस मुलाकात ने दत्ता के जीवन की दिशा बदल दी थी. ये रतन टाटा के काफी करीबी माने जाते .

वहीं कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि दत्ता सिर्फ एक सहयोगी नहीं थे, बल्कि वे अपने आपको रतन टाटा का दत्तक पुत्र बताते हैं.

हालांकि, वसीयत और उसके साथ दिए गए कोडसिल में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की और न ही कानूनी तौर पर बच्चों को गोद लिया

Tags:

Latest Updates