दिल्ली चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। दिल्ली में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। वहीं, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली चुनाव के बाद अब बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बड़ा एलान कर दिया है।
243 सीटों पर लड़ेगी जनसुराज
जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा के नटवार पहुंचने पर शनिवार को यहां पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने बड़ी बात कह दी.उन्होंने कहा- आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जन सुराज पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।