दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझान में बीजेपी ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. ताजा जानकारी मिलने तक 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की अपील सुनने के लिए धन्यवाद देता हूं. केजरीवाल सभी मॉडलों में धराशायी हो गए हैं. यह तय है कि केजरीवाल तिहाड़ जाएंगे. वह सीएम बनना चाहते थे, लेकिन अब वह विधायक भी नहीं रहेंगे. पार्टी हाईकमान द्वारा चुना गया कोई भी कार्यकर्ता दिल्ली का अगला सीएम होगा.”