दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच स्वाती मालीवाल ने क्यों डाली द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर!

|

Share:


दिल्ली चुनाव के नतीजों के बीच राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर लगाई है. स्वाती मालीवाल ने कुछ नहीं लिखा है.

उन्होंने इस तस्वीर के जरिए पिछले साल अपने साथ हुई मारपीट और बदसलूकी की घटना पर बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है. संभवत, स्वाती मालीवाल यह बताना चाहती हैं कि महिला के साथ बदसलूकी करने का नतीजा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का भुगतना पड़ा है.

दरअसल, पिछले साल स्वाती मालीवाल के साथ कथित तौर पर मुख्यमंत्री आवास में मारपीट और बदसलूकी की घटना हुई थी. सीएम हाउस के वरीय पदाधिकारी पर यह आरोप लगा था. यह वाकया तब हुआ था जबकि स्वाती मालीवाल, आप की राज्यसभा सांसद थीं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्वाती मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. डीडीए फ्लैट्स की बदहाली पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था.

केजरीवाल के घर के सामने कचरा फेंक कर विरोध जताया था. यमुना का पानी लाकर केजरीवाल की तस्वीर को उसमें डुबकी लगवाई थी. यही नहीं! स्वाती मालीवाल ने कई मुहल्लों में घूम-घूमकर पानी की आपूर्ति को लेकर भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था.

Tags:

Latest Updates