पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी रविंदर नेगी चल रहे आगे

|

Share:


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार पटपड़गंज सीट पर दिलचस्प मुकाबला हुआ. दिल्ली के लोकप्रिया शिक्षक अवध ओझा आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार बने जबकि वो मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट थी.भाजपा ने इस सीट पर रविंदर नेगी को अपना उम्मीदवार बनाया.

अवध ओझा ने इस सीट के लिए पार्टी की पसंद के रूप में वरिष्ठ AAP नेता मनीष सिसोदिया की जगह ली. मनीष सिसोदिया, जिन्होंने 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में जीत हासिल की थी, को नए उम्मीदवार के लिए जंगपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया था. हालांकि अवध भारतीय जनता पार्टी के रविंदर नेगी से 11989 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के अनिल चौधरी तीसरे स्थान पर हैं.

 

Tags:

Latest Updates