झारखंड में संगठन मजबूत करने में जुटा राजद, विधायक सुरेश पासवान ने संभाली बड़ी जिम्मेदारी

|

Share:


झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राजद ने अच्छी वापसी की है. जिसके बाद झारखंड में राजद संगठन मजबूत करने में जुट गई है. देवघर जिले में भी राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है. शुक्रवार को देवघर के विधायक सुरेश पासवान के आवास पर सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की.

विधायक सुरेश पासवान ने क्या कहा

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल के नेता और देवघर के वर्तमान विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि देवघर में आज से सदस्यता अभियान शुरू हो गया है और सभी कार्यकर्ताओं एवं जिला स्तर के नेताओं को यह निर्देश दिया गया है कि नियत समय के अंदर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय जनता दल से जोड़ने का काम करें.

उन्होंने कहा कि राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश के बाद यह अभियान शुरू किया गया है. पिछले दिनों राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक, पटना में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में की गई थी. जिसमें तेजस्वी यादव और लालू यादव के द्वारा कहा गया था कि झारखंड में युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाना है ताकि झारखंड राज्य में राष्ट्रीय जनता दल का और भी जनाधार बढ़ सके.

 

Tags:

Latest Updates