जुगसलाई कुसुम घाट इंटक वेल का शट डाउन हो गया था जिसकी वजह से पानी की सप्लाई बंद हो गयी थी जिसकी जानकारी मिलने पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी द्वारा विभाग के अधिकारीयों से बात करके ख़राब पड़े मोटर के केबल को बदली करवाया.
आज विधायक मंगल कालिंदी इंटक वेल पहुंचे और निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने 60 लाख की लागत से 2 नये मोटर पंप सेट का भी उद्धघाटन किया .
विधायक मंगल कालिंदी ने क्या कहा
इस मौके पर विधायक ने कहा की लोगों की समस्या का समाधान हो गया है और केबल को बदलकर मोटर चालू हो गयी है अब शाम से लोगों को पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी. इसके साथ ही 2 नये मोटर पंप सेट लगा दिये गए है इसे अब जुगसलाई की जनता को पानी की परेशानी नहीं होगी . मौके पर मुख्य रूप से मानिक मलिक,सामु मलिक, मुकेश शर्मा,मुसताफा, शमशेर, मोनु तिवारी, पप्पू, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, विक्की सोनकर,आदी लोग उपस्थित थे।