बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे महाकुंभ, कहा…

|

Share:


देशभर में महाकुंभ को लेकर लोगों में उत्साह देख जा सकता है. न केवल आम जनता बल्कि नेता अभिनेता में भी महाकुंभ को लेकर अलग उत्साह है. इसी बीच बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.

महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया। यूपी सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उन्हें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

राज्यपाल ने क्या कहा

अपने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन आरिफ मो. खान ने कहा- भारत की सनातन संस्कृति का मूल आदर्श एकात्मता है, जहां सभी भेद समाप्त हो जाते हैं। हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि यदि हम किसी भी मानव को उनके दिव्य रूप में देखें, तो हमें यह एहसास होगा कि “मानव ही माधव का स्वरूप है”।

 

 

Tags:

Latest Updates