df

सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, मुलाकात के बाद कयासों के बाजार हुए गर्म

|

Share:


महाराष्ट्र में एक बार फिर भाजपा ने अपनी सरकार बना ली है. सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में विशेष सत्र चल रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी तस्वीर सामने आई है. बता दें उद्धव ठाकरे ने आज सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासी गलियारों में कई तरह के कयासों के दौर शुरु हो गए हैं.

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे का स्वागत किया. उनके साथ विधायक आदित्य ठाकरे भी थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की फडणवीस से यह पहली मुलाकात है. फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात पर चर्चा शुरू हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान उद्धव ने फडणवीस को सीएम बनने और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत की बधाई दी. रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.

गौरतलब है कि नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में 5 दिसंबर को लगातार दूसरी बार महायुति सरकार बनी.

 

Tags:

Latest Updates