भारत के सबसे कम उम्र के इस लड़के ने रचा इतिहास, बन गए वर्ल्ड चेस चैंपियन; जानिए कौन है वो ?

|

Share:


TFP/DESK : वर्ल्ड चेस चैपियनशिप में भारत ने एक इतिहास गढ़ दिया है. भारत के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बन गए है. गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

बता दें कि भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गुकेश, विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं.

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे. गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद डी गुकेश ने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से इस पल का सपना देख रहे थे और उन्हें खुशी है कि उनका यह सपना पूरा हुआ.

Tags:

Latest Updates