अजय देवगन ने छोड़ी थी ये पांच सुपरहिट फिल्में, कई उन्हें कर बने सुपरस्टार

|

Share:


अजय देवगन बॉलीवुड के हिट स्टार मानें जाते हैं. उनकी लगभग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. अजय का फिल्म में होना हिट की गारंटी मानी जाती है. बीते गुरुवार ही अजय की फिल्म “भोला” सिनेमाघरों में रिलीज हुए है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की. लेकिन आज हम आपको अजय देवगन की कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे.

दरअसल, अजय देवगन ने अभी तक कई ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट किया है, जो बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट में से एक रही है. इस स्टोरी में हम आपको उनके पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. लेकिन सबसे पहले वो फिल्म अजय देवगन को ऑफर की गई थी. उनके मना करने के बाद फिर दूसरों को वो मूवी मिली.

ये है फिल्मों की लिस्ट

  1. बाजीराव मस्तानी :- बाजीराव के रोल के लिए सबसे पहले ऑफर अजय देवगन को मिला था. भंसाली चाहते थे बाजीराव का किरदार अजय करें लेकिन उनसे बात नहीं बनी जिसके बाद यह रोल रणवीर सिंह को मिली. इस फिल्म के बाद रणवीर स्टार बन चुके थे. मिली जानकारी के अनुसार अजय और भंसाली में फीस को लेकर बात नहीं बनी थी.
  2. पद्मावत :- शाहिद कपूर ने इस फिल्म में राजा रतन सिंह का किरदार निभाया था. लेकिन इस रोल के लिए भंसाली ने पहले अजय देवगन से बात की थी. उनके पास डेट्स नहीं थी, जिसके बाद शाहिद को लिया गया.
  3. डर :– इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य किरदार में हैं. लेकिन डायरेक्टर यश चोपड़ा इसके लिए अजय को लेना चाहते थे. लेकिन उनके पास समय नहीं होने की वजह से शाहरुख को लेना पड़ा था.
  4. कुछ कुछ होता है :– यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. लेकिन मेकर्स इस फिल्म में काजोल के साथ अजय को लेना चाहते थे लेकिन कुछ वजहों से बात नहीं बनी. जिसके बाद फिल्म में शाहरुख को लिया गया.
  5. करण-अर्जुन :- इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी को लोगों ने खुब पसंद किया था. लेकिन सलमान का रोल पहले अजय को ऑफर किया था. लेकिन उनके मना करने के बाद ये फिल्म सलमान को मिली.

Tags:

Latest Updates