हाल ही में ‘आदिपुरुष’ का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया में रिलीज किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. लेकिन इसी पोस्टर को लेकर पूरी स्टार कास्ट को ट्रोल किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर कई लोग इस पोस्टर का मजाक उड़ा रहे हैं. इस पोस्टर में साउथ एक्टर प्रभास “राम” के रोल में और वहीं सीता के लुक में “कृति” नजर आ रही है.
आदिपुरुष पोस्टर की ट्रोलिंग शुरू
पोस्टर के रिलीज होते ही लोगों ने एकटर्स ट्रोलिंग शुरू कर दी है. एक यूजर ने इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, “कृति सेनन कहीं से भी सीता नहीं लग रही है.” एक और दुसरे यूजर ने लिखा, ” कार्टून फेस लगे सब.” , वहीं तीसरे ने ” लिखा, ” 100% फ्लॉप. बता दें ‘आदिपुरुष’ पहले जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली थी, पर टीजर को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा नहीं हुआ और इस मूवी की डेट को आगे बढ़ा दिया गया. दरअसल, टीजर जारी होने के बाद फिल्म में रावण और हनुमान का लुक और साथ ही राम और सीता के आउटफिट को लेकर लोग काफी ट्रोल किए थे. इसके बाद मजबूरन मेकर्स ने इस मूवी का नया पोस्टर और नया रिलीज डेट जारी किया है. ताकि फिल्म बिना विवाद के जारी हो सके.
आदिपुरुष की रिलीज डेट
मूवी सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को 3डी में बड़े पर्दे पर ग्लोबली रिलीज़ होगी. बता दें इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं और टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर ने प्रोड्यूस किया है.