Bholaa Box Office Collection: बॉलीवुड के सिंघम ने फिर चलाया सिनेमाघरों में जादू, जानिए कितना रहा पहले दिन की कमाई

|

Share:


बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन की भोला गुरुवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में लगी. सिनेमाघरों में रिलीज होते ही फिल्म ने तहलका मचा दिया है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपिनिंग की है. फिल्म लोगों को खुब पसंद भी आ रही है. इसके पीछे की वजह अजय देवगन और इस फिल्म की मेकर्स की मेहनत बताई जा रही है. फिल्म काफी पसंद किया जा रहा है और काफी अच्छे रिव्यू भी इस फिल्म को मिल रहे हैं.

वहीं, अगर बात करें इस फिल्म की तो, इस फिल्म के स्टारकास्ट में अजय देवगन के साथ तब्बू लीड रोल में नजर आ रही हैं, इसके अलावा और भी अन्य कलाकार जैसे दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, विनित कुमार ने भी अहम भुमिकाएं निभाई हैं.

बता दें कि, भोला 2014 में आई एक तमिल मूवी “कैथी” की आधिकारिक रीमेक है और इससे पहले भी अजय देवगन की दृश्यम-2,  2021 की मलयालम फिल्म की रीमेक थी. साल 2015 में दृश्यम-1 आया था. आपको बता दें कि अजय देवगन ने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण खुद किया है. अगर बात करें भोला की फर्स्ट डे क्लेक्शन की तो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 11.20 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि ये एक बड़ी प्रोफिट नहीं है, लेकिन ये इतना बुरा भी नहीं है.

इस फिल्म को IMDB की तरफ से 7.8 रेटिंग मिली है. देशभर में कल रामनवमी होने की वजह से भी कई जगह छुट्टी रही थी, जिसका फायदा भोला मूवी को मिला. पर शुक्रवार से शुरू होने वाले आईपीएल 2023 के कारण फिल्म की कमाई को नुकसान हो सकता है. खैर, उम्मीद है कि आने वाले दिन में ये मूवी अच्छा प्रदर्शन करें और लोगों को खुब पसंद आए.

 

Tags:

Latest Updates