कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज, पिछले छह महीने का टूटा रिकार्ड

|

Share:


देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करे तो देश में 3016 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गई है. इसके अलावा देश में 24 घंटों में इतने कोरोना के मामले, छह महीने के बाद आए हैं. ऐसे में अब सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. ताकि कोरोना महामारी फिर से अपना पैर नहीं पसारे. देश में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 13509 हो गई है. वहीं, एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1396 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना बढ़ा रही चिंता

कोरोना के केसों में जिस तरह से बढ़ोतरी देखी जा रही है. उसने पूरे देश की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज यानी 30 मार्च को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और डॉक्टरों के साथ अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव, नोडल ऑफिसर समेत कई चिकित्सक मौजूद रहेंगे.

13509 मरीज अभी भी करा रहे इलाज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 13509 मरीज इलाज करा रहे हैं. वहीं, मरीजों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98 प्रतिशत के लगभग है.

भारत में कुल 220.65 करोड़ खुराक लगी

भारत सरकार की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कुल कोरोना की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है. इसके अलावा ये संख्या दिनों-दिन और बढ़ती जा रही है.

 

               

 

 

Tags:

Latest Updates