चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश थी, बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा

,

|

Share:


चंपाई सोरेन को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश थी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ये बड़ा दावा किया है.

रांची में पत्रकारों से मुखातिब बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आरोप नहीं लगाया जा रहा है बल्कि प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 2 लोग चंपाई सोरेन की जासूसी करते हुए पकड़े गये हैं. यह सरासर गलत बात है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति की जासूसी कराई गई है जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पितातुल्य हैं. उनके पिता शिबू सोरेन के साथ मिलकर वर्षों काम किया है. मुख्यमंत्री रहे हैं.

हेमंत सोरेन अपने ही कैबिनेट मंत्री की जासूसी करा रहे हैं. कहा कि हैरान हूं कि सरकार को अपने ही मंत्री पर भरोसा नहीं है.

चंपाई सोरेन को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश थी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुझे यह तक जानकारी मिली है कि चंपाई सोरेन को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश थी. इस जासूसी कांड में कोई महिला भी संलिप्त थी.

उन्होंने कहा कि किसी सीटिंग जज से पूरे प्रकरण की जांच करवानी चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक मंत्री की जासूसी कराने की क्या वजह हो सकती है. ये पूरा खेल उनको फंसाने के लिए रचा गया था.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि सरकार को चंपाई सोरेन के मूवमेंट की जानकारी चाहिए थी तो उनकी सुरक्षा में लगे कर्मियों से मांग लेते.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन को मंत्री होने के नाते स्पेशल सुरक्षा दी गई है. वह सरकारी सुरक्षा है. सरकार सीधे उन्हीं से जानकारी ले लेती.

वैसे भी कोई भी मंत्री या पदाधिकारी मूवमेंट करता है तो सरकार को सारी जानकारी देता है. यह प्रोटोकॉल का हिस्सा है.

चंपाई सोरेन से नाराजगी की खबरों से इनकार किया

चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वॉइन करने पर नाराजगी की खबरों से भी बाबूलाल मरांडी ने इनकार किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं क्यों नाराज रहूंगा? नाराजगी की कोई वजह नहीं है. उन्होंने कहा कि पता नहीं कहां से यह खबरें आई कि मैं नाराज हूं?

उन्होंने कहा कि मैं और पूरी भारतीय जनता पार्टी चंपाई सोरेन के आने की खबर से खुश है. हम साथ मिलकर काम करेंगे. चुनाव में मजबूती से उतरेंगे.

 

 

Tags:

Latest Updates