Shakuntalam Movie : जल्द ही साउथ एक्ट्रेस सामंथा की मूवी “शाकुंतलम” सिनेमाघरों में देगी दस्तक

|

Share:


साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस सामंथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की “शाकुंतलम” जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी. सामंथा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. पिछले कुछ दिनों पहले ही सामंथा ने अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया था, जिसके बाद सामंथा के फैंस काफी निराश हो गए थे. हाल ही में सामंथा ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म शांकुतला की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद सामंथा के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

शाकुंतलम से पहले उनकी मूवी “खुशी (Khusi)” आ रही है, जो इस साल के सितंबर महीने में रिलीज हो सकती है. जिसमें विजय देवरकोंडा लीड रोल में नजर आएंगे. लेकिन अब खबर आ रही है कि “शांकुतलम” की रिलीज डेट को फिर से बदल दिया गया है.

शांकुतलम कब होगी रिलीज

शाकुंतलम एक भारतीय तेलुगू भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म होगी, जिसे गुनशेखर ने लिखा और निर्देशित किया है. पहले ये फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली थी, पर मेकर्स ने इस बात की जानकारी दे दी थी कि फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में नहीं आएगी, नई रिलीज डेट की सूचना जल्द दी जाएगी.

शांकुतलम मूवी को कहा फिलमाया गया है?

बता दें कि यह फिल्म मूल रूप से तेलुगू में रिलीज होनी है, लेकिन यह पैन इंडिया फिल्म है. इस मूवी की घोषणा अक्टूबर 2020 में निर्देशित गुनशेखर द्वारा की गई थी. फिल्म का निर्माण फरवरी 2021 में हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शुरू हुआ और अगस्त 2021 में समाप्त हुआ. बता दें इस फिल्म को  80 करोड़ के बजट पर बनाया गया है. ये फिल्म हैदराबाद के आसपास बड़े पैमाने में फिलमाया गया है. जिसमें रामोजी फिल्म सिटी, अनंतगिरी हिल्स और गांधीपेट झील शामिल हैं.

 

Tags:

Latest Updates