रामनवमी पर्व पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, ड्रोन से होगी निगरानी

|

Share:


Ranchi: रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी और रांची एसएसपी के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है. बता दें कि पूरे प्रदेश में 30 मार्च 2023 को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर रामनवमी की मुख्य शोभा यात्रा/जुलूस निकाला जाएगा. इसके एक दिन पूर्व 29 मार्च को विद्युत् श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 31 मार्च को चैती दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. मौके पर शांति व्यवस्था, विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश
मिथ्या/अफवाहों के कारण अनावश्यक भय, तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए प्रत्येक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे अफवाहों का निराकरण त्वरित हो, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. सभी BDO, CO, थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सावधानी बरतें और किसी तरह के अफवाह के प्रकाश में आने पर उसका निराकरण त्वरित करें. अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची / बुंडू सभी पुलिस उपाधीक्षक, सदर/रांची / बुंडू /सभी थाना प्रभारी, इस दिशा में अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे और आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

स्थानीय गुप्तचर विभाग के पदाधिकारियों से सतत संपर्क स्थापित रखने का सख्त निर्देश
सभी थाना प्रभारियों को स्थानीय गुप्तचर विभाग के पदाधिकारियों से सतत संपर्क स्थापित रखने और अपने-अपने क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य / मुखिया/ पार्षद / संघात नागरिकों से संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे महत्वपूर्ण गुप्त सूचनाएं प्राप्त की जा सके.

संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति किए जाने का निर्देश दिया गया है. संबंधित पदाधिकारी सहित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने क्षेत्र में गुप्त सूचनाएं प्राप्त करते रहेंगे और सम्यक और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

जुलूस के दौरान किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो.
रामनवमी का मुख्य जुलूस 30 मार्च को और चैती दुर्गा की शोभा यात्रा दिन 31मार्च को निकाली जाएगी. जुलूस निकाले जाने की अनुज्ञप्ति पुलिस अधिनियम की धारा 30 के अन्तर्गत प्रदान की जाती है. सभी पात्रताधारियों को नियमानुसार सक्षम पदाधिकारी दिनांक 29 मार्च के पूर्व अनुज्ञप्ति निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जुलूस के पूर्व जुलूस के मार्गो का अनुज्ञप्ति के अनुसार भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो.

अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध गहन छापेमारी
पर्व के अवसर पर निर्धारित दिनों के लिए शराब की दुकानों को नियमानुसार बंद रखने का निर्देश दिया गया है. सहायक आयुक्त, उत्पाद, रांची को अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध गहन छापेमारी अभियान चलाकर इसकी बिक्री पर रोक लगाने और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डोरंडा, हिनू, धुर्वा, हिन्दपीढ़ी, लोअरबाजार, सुखदेवनगर, बरियातु, कोकर थाना क्षेत्र में गहन छापामारी कर अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है.

बैठक में हुए शामिल
संयुक्तादेश में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची/बुंडू और सबंधित पुलिस उपाधीक्षक अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी पर्व में अनुमंडल / प्रखंड / पंचायत मुख्यालयों और अन्य अति संवेदनशील स्थलों पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

NDC को 2 वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देष
जिला नजारत उप समाहर्त्ता, रांची को जिला नियंत्रण कक्ष में 02 विडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति करने और गश्ती दलों के लिए चार छोटे वाहन, 29 मार्च के पूर्वाह्न से 31मार्च या राम नवमी पर्व की शांतिपूर्ण समाप्ति तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

सिविल सर्जन को आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक-एक एम्बुलेंस, चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी को तैनात करने का निर्देश

सिविल सर्जन, रांची को आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के लिये एक-एक एम्बुलेंस, चिकित्सक,चिकित्सा कर्मी एवं सभी आवश्यक दवा और उपकरण के साथ जिला नियंत्रण कक्ष, नामकुम चौक, डोरंडा थाना, लालपुर चौक, कचहरी चौक एवं मुख्य आयोजन स्थलों में उपरोक्त अवधि में प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है.

रिम्स सुप्रीटेंडेंट को तैयारी के लिए निर्देश

अधीक्षक, रिम्स, राँची से पर्व के दौरान एक एम्बुलेंस को तैयार स्थिति में रखते हुए आपातकालीन कक्ष दिनरात क्रियाशील रखने की कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आग्रह किया गया है, ताकि आवश्यकतानुसार बेहतर चिकित्सा सुविधा आकस्मिकता की स्थिति में उपलब्ध हो सके.

गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित

सभी दंडाधिकारियों/ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 29.मार्च से 31 मार्च तक रामनवमी पर्व के सामान्य एवं शांतिपूर्ण समाप्ति तक के लिए लागू रहेगी. इस अवसर पर गृह रक्षकों के कॉल-अप की स्वीकृति दी गई है. जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी, राँची दिनांक 29 मार्च को अपराहन तक पुलिस केन्द्र, रांची को आवश्यकतानुसार गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.

निर्धारित समय पर संबंधित थाना में रिपोर्ट करेंगे

गश्ती दल के प्रभारी दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति भी की गई है. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों का कर्तव्य होगा कि ये निर्धारित समय पर संबंधित थाना में रिपोर्ट करेंगे . गश्ती क्रम में थाना प्रभारी से स्थल एवं स्थिति के संबंध में पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर समीक्षा करेंगे. जुलूस के मार्गों से पूर्ण रूप से अवगत होकर और क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर स्वयं वस्तुस्थिति का मूल्यांकन करेंगे तथा यथा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

प्रतिनियुक्ति स्थल का भ्रमण पूर्व में कर लेने का निदेश दिया गया

रामनवमी शोभा यात्रा स्कोर्ट करने हेतु दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी / सशस्त्र लाठी दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.डोरंडा क्षेत्र में दिनांक 29 मार्च को अष्टमी जुलूस और झांकी निकलना है मुख्य शोभा यात्रा दिनांक 30 मार्च को है. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल का भ्रमण पूर्व में कर लेने का निदेश दिया गया है.

स्टेटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

रामनवमी पर्व पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्टेटिक दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्टैटिक दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल एवं उसके आसपास क्षेत्रों पर भी निगरानी रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार वहाँ की समस्याओं का निराकरण करेंगे.

तीन पालियों में रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण समाप्ति तक कार्यर रहेगा

शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला नियंत्रण दिनांक 29 मार्च को सुबह 06:00 बजे से दिनांक 31 मार्च तक निरन्तर तीन पालियों में रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण समाप्ति तक कार्यरत रहेगा.

नियंत्रण कक्ष में होगी निगरानी

बुण्डू अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल मुख्यालय में एक अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जहां प्रतिनियुक्ति अवधि में सतत निगरानी तथा नियंत्रण रखने के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी बुंडू अपने स्तर से दंडाधिकारी/ लिपिक/ अनुसेवक प्रतिनियुक्ति करेंगे.

ड्रोन से होगी निगरानी

रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण सीसीटीवी/ड्रोन कैमेरा उपलब्ध कराने हेतु जिला नजारत उप समाहर्त्ता , रांची, पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था को संपर्क करने का निदेश दिया गया है.

नो- एंट्री/ पार्किंग से सम्बंधित आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करने का निर्देश

यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात को उक्त पर्व के अवसर पर नो- एंट्री/ पार्किंग से सम्बंधित आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है.

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates