झारखंड में मौसम विभाग ने जारी किए 3 अलर्ट, अपील करते हुए कहा….

|

Share:


झारखंड में रक्षाबंधन के एक दिन पहले मौसम खराब होने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है.  विज्ञान विभाग रांची ने एक घंटे में 3-3 अलर्ट जारी कर किया है. मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड के 4 जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. कई जगहों पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है.

मौसम केंद्र के मुताबिक, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा जिले में हल्के दर्जे की गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की संभावना है.

वर्षा के साथ वज्रपात की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क भी किया है. कहा है कि जो लोग घर से बाहर हैं, उनको बेहद सतर्क और सावधान रहना चाहिए.

Tags:

Latest Updates