Bhola Online Leak: अजय देवगन की फिल्म “भोला” हुई लीक

|

Share:


अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. टिकट की बिक्री भी अच्छी खासी हो रही है. लेकिन “भोला” फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो “भोला” ऑनलाइन लीक हो चुकी है.

प्रमोशन में व्यस्थ पूरी स्टार कास्ट
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, संजय मिश्रा के अलावा दीपक डोबरियाल मुख्य किरदार में हैं. पूरी टीम फिल्म के प्रचार में व्यस्थ है. वहीं, ये खबर पूरी मेकर्स को परेशान कर सकती है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में लगेगी.

ऑनलाइन लीक हुई “भोला”
अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला की एडवांस बुकिंग चल रही है. टिकट की बिक्री भी बढ़िया हो रही है. फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. अब देखना होगा कि फिल्म की कमाई पर इसका कितना असर पडे़गा. इसके अलावा ये भी देखने वाली बात होगी कि फिल्म के मेकर्स क्या कदम उठाते हैं.

फिल्म की कहानी?
फिल्म “भोला” तमिल हिट “कैथी” का रीमेक है. कैथी को लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया था. बता दें कि यह फिल्म एक बाप और बेटी की इर्द-गिर्द घूमता है.

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates