हेमंत सोरेन 30 जून को भोगनाडीह से करेंगे उलगुलान की शुरूआत

, ,

|

Share:


Ranchi : हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं. अब वह उलगुलान की तैयारी करने वाले है. दरअसल, 30 जून को हूल दिवस है और वे कल यानी रविवार को भोगनाडीह जायेंगे. वहां से उलगुलान की शुरुआत करेंगे.

झामुमो के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को भी राज्य में नेतृत्व देते हुए हेमंत एक नये अवतार में नजर आयेंगे.

झामुमो के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद ही हेमंत ने अपना तेवर दिखा दिया है. वह चुपचाप बैठने वालों में नहीं हैं. हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में भाजपा के खिलाफ जो उलगुलान शुरू होगा. वह पूरे राज्य तक फैलेगा.

हेमंत हर पंचायत में जायेंगे. गांव में जायेंगे. लोगों के प्रति आभार जतायेंगे.कल्पना और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी कंधा से कंधा मिला कर साथ रहेंगे.

अब झामुमो की पूरी रणनीति हेमंत तय करेंगे और विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. बता दें कि साल के अंत में राज्य में विधानसभा का चुनाव होना है

Tags:

Latest Updates