हेमंत सोरेन 5 महीने के बाद जेल से निकले बाहर

, ,

|

Share:


Ranchi : जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद जेल से बाहर निकल गए हैं.

बेल ऑर्डर मिलने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया तेज हो गई थी. हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद बेल ऑर्डर को रांची के सिविल कोर्ट लाया गया.

सिविल कोर्ट के जिला जज और रजिस्टर से अनुमति मिलने के बाद बेल ऑर्डर को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया.बेल ऑर्डर जारी होने के बाद उन्होंने वकील के माध्यम से पीएमएलए कोर्ट में 50-50 हजार का बेल बॉन्ड साइन किया.

रिहाई के समय उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 31 जनवरी लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था

Tags:

Latest Updates