हेमंत सोरेन को होटवार जेल से झामुमो भव्य जूलूस के साथ लाएगी

, ,

|

Share:


Ranchi : जमीन घोटाले मामले में पांच महीने से जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है.

हालांकि अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पार्टी पदाधिकारी के अनुसार कोर्ट का रिलीज ऑर्डर जेल जाने के बाद ही पार्टी अपनी तैयारी में जुटेगी.
वहीं केंद्रीय समिति के द्वारा पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यह सूचना दे दी गयी है

कि अगर हेमंत सोरेन आज जेल से बाहर आते है तो पार्टी भव्य जुलूस की शक्ल में उन्हें होटवार जेल से कांके रोड स्थित निवास स्थान लाया जायेगा.

बता दें कि हेमंत सोरेन को जमानत मिलने की खबर आते है झामुमो के कार्यकर्ताओं में खुशी का महौल है. झामुमो के नेता मंत्री व कार्यकर्ता उनके जमानत पर सोशल मीडिया पर हाईकोर्ट के फैसले पर अभार जता रहे है.

Tags:

Latest Updates