शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव से क्या राज्य के सभी कॉलेजों में बंद हो जाएगी पीजी की पढ़ाई…

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक ऐसा प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें सभी कालेजों से पीजी की पढ़ाई को बंद करने का प्रावधान किया गया है. इसे लेकर सभी यूनिवर्सिटी से प्रस्ताव भी मांगा गया है.

बता दें कि इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग में एक बैठक सभी यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों के साथ हो चुकी है. इस प्रस्ताव को विभाग झारखंड सरकार को भेजने की तैयारी कर रहा है.

इस प्रस्ताव में कालेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर अब एक ही जगह सारे विश्वविद्यालयों में इसकी पढ़ाई होगी। दरअसल यूजीसी के आदेश के बाद झारखंड सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ा चुकी है।

इस संबंध में कोल्हान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. राजेंद्र भारती ने कहा कि यूजीसी के निर्देश के अनुसार ही यह प्रस्ताव तैयार किया गया है.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियमों के आलोक में इस तरह का प्रस्ताव है. इसे लेकर बैठक भी उच्च शिक्षा विभाग में हो चुकी है. प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने के बाद ही यह राज्य में लागू हो पाएगा.

Tags:

Latest Updates