मुठभेठड़ में नक्सलीयों का एरिया कमांडर की हुई मौत

,

|

Share:


Ranchi : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरूवार को मुठभेठड़ हो गई. यह मुठभेठड़ पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती पोड़ाहाट जंगल के बीहड़ नाबादा के पास हुई है.

इस मुठभेड़ में नक्सलियों का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. वहीं एनकाउंटर में एक अन्य नक्सली घायल हो गया है. इलाके में लगातार सर्च अभियान जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोबरा और झारखंड पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया.

सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में एक नक्सली की मौत हो गई, जबकि एक अन्य नक्सली के घायल होने की सूचना मिली है. मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वहीं मुठभेठड़ में मारे गए नक्सली की पहचान बुधराम मुंडा के रूप में की गई है. वह नक्सलियों का एरिया कमांडर था.

Tags:

Latest Updates