Ranchi : चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी शामिल रहेंगे.
इसके अलावे पार्टी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप वर्मा भी पर मौजूद रहेंगे. बाबूलाल मरांडी और अमर बाउरी चतरा के बाबा घाट मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि आज से तीन सांसदीय क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण की नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन तीन सांसदीय सीट चतरा, कोडरमा और हजारीबाग के लिए 3 मई तक पर्चा भरा जाएगा. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 4 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी. जबकि 5 मई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है.