Loksabha Election: भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने ऐलान किया है कि वह धनबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेगी. एक प्रेस कांफ्रेंस में सोमवार को उन्होंने इस बात की घोषणा की कि पार्टी इस स्थान से प्रत्याशियों को मैदान में लाएगी. उन्होंने इस बात की सूचना दी कि पार्टी अगले 24 घंटे में प्रत्याशियों का ऐलान करेगी.
अनुपमा सिंह और सरयू राय की मुलाकात
बीते गुरुवार को धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने विधायक सरयू राय से मुलाकात की थी. यह जानकारी खुद सरयू राय ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. अनुपमा सिंह के साथ उनके पति बेरमो विधायक अनूप सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य भी सरयू राय के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे. एक तस्वीर में अनुपमा सिंह को सरयू राय के चरणों को स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करते भी नज़र आयीं. हाल ही में, कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह की बहु और बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को धनबाद संसदीय सीट से टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के ढुल्लू महतो से होगा.
अनुपमा सिंह को समर्थन नहीं दिया है
धयान देने वाली बात है कि बीते एक महीने से सरयू राय ने धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. ऐसे में अनुपमा सिंह का सरयू राय से मिलना कई राजनितिक संभावनाओं को पैदा करता है. और इस मुलाकात के बाद शायद ये कयास लगने कि सरयू राय अनुपना सिंह को सरयू राय का समर्थन मिलेगा. लेकिन इस घटना पर सरयू राय का जवाब आया है. सरयू राय ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को समर्थन नहीं दिया है. राय ने बताया कि अनुपमा सिंह ने उनसे मिलने आई थी, लेकिन उन्होंने उसे व्यक्तिगत आशीर्वाद दिया, जो एक बेटी और बहू को दिया जाता है.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए परेशानी हो सकती है
सूत्रों की माने तो सरयू राय खुद धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वह फिलहाल जमशेदपुर पश्चिमी सीट से विधायक हैं. अगर सरयू राय धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए परेशानी हो सकती है.