पलामू से राजद ने ममता भुइयां को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

, ,

|

Share:


RANCHI : राजद ने पलामू संसदीय सीट से ममता भुइयां को उम्मीदवार घोषित किया है. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ममता भुइयां को पार्टी का चुनाव चिह्न भी दिया है. हालांकि, इंडिया गठबंधन की ओर इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

बताया जा रहा है कि राजद के नेता और कार्यकर्ता ममता भुइयां के नॉमिनेशन की तैयारी में जुटे हैं. बता दें कि ममता भुइयां झारखंड के पूर्व मंत्री और जुगसलाई के पूर्व विधायक दुलाल भुइयां के भाई बलदेव भुइयां की पत्नी हैं.

इंडिया गठबंधन में पलामू व चतरा को लेकर मामला अभी भी फंसा हुआ है

यदि ममता इंडिया गठबंधन के तरफ से टिकट कन्फर्म हो जाता है तो, उनका सामना भाजपा प्रत्याशी बीडी राम होगा. हालाँकि इधर, इंडिया गठबंधन में पलामू व चतरा को लेकर मामला अभी भी फंसा हुआ है. राजद इन दोनों सीटों की दावेदारी कर रहा है.

उधर कांग्रेस राजद को एक ही सीट देने को तैयार है. राजद अब चतरा की ओर ध्यान केंद्रित करेगा. गिरिनाथ सिंह राजद ने घरवापसी कराई है. इसकी चर्चा तेज़ है कि राजद गिरिनाथ सिंह को अपना उमीदवार बना सकता है.

बैठक में होंगे प्रभारी शामिल

कांग्रेस ने शनिवार को सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी, जिला अध्यक्ष, और जिला प्रभारियों को महत्वपूर्ण बैठक के लिए आमंत्रित किया है. इस बैठक में पार्टी द्वारा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी शामिल किया गया है. पार्टी के प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

इस बैठक में वॉर रूम के इंचार्ज और प्रदेश प्रवक्ता को भी शामिल किया गया है. जिला अध्यक्षों से विभाग की प्रगति की रिपोर्ट भी मांगी जाएगी.

Tags:

Latest Updates