जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म में वेब सीरीज पंचायत, सीजन-3 ( Panchayat Series-3) रिलीज होने वाली है. पंचायत सीजन 1 और 2 को दर्शकों से खूब प्यार दिया था. वहीं, दोनों सीरीज में दर्शकों का खूब प्यार पाने के बाद सीजन-3 में एक बार फिर जितेंद्र कुमार अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. बता दें, यह एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है. जिसको OTT प्लेटफॉर्म पर लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था.
सीजन-3 में ये कलाकार फिर करेंगे अभिनय
जैसा की आप जानते हैं पंचायत सीजन 1 और 2 में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक के साथ कुछ और अभिनेताओं की एंट्री हुई थी. जिसमें इन सब कलाकारों ने फैंस पर अच्छी छाप छोड़ी थी और लोगों को खूब इंटरटेन किया था. इस बार फिर इन सभी कलाकारों की एंट्री पंचायत सीजन-3 में एक अलग अंदाज में होने जा रही है.
OTT में जल्द होगी रिलीज
पंचायत सीजन-3, 2 नवंबर-दिसंबर 2023 “को इस साल एमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हो सकती है. हालांकि, इसकी कोई फिक्सड डेट अभी फाइनल नहीं हो पाई है. इस सीजन के कुल 8 एपिसोड होने वाले हैं. पंचायत सीजन-3 को लेकर कई जानकारी गुप्त रखी गई है. लोग इस सीरीज को लेकर काफी एक्साईटेड है और लोगों की इस बढ़ती एक्साईटमेंट को देखकर हम पता लगा सकते है कि पंचायत सीजन 1 और 2 की तरह ही पंचायत सीजन-3 भी लोगों को खूब पसंद आएगा.
Leave a Reply