“झारखंड में होगी 800 डॉक्टरों की नियुक्ति” : बन्ना गुप्ता

|

Share:


झारखंड सरकार हेल्थ सेक्टर को लेकर गंभीर होती नजर आ रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य का स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य में 800 डॉक्टरों को नियुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. जेपीएससी के माध्यम से इन डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. वहीं मंत्री ने कहा कि राज्य में हो रहे आयुष्मान घोटाले पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल बन्ना गुप्ता ने आज धनबाद के सर्किट हाउस में धनबाद जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक  की. बैठक के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विकास योजनाओं में तेजी लायी जायेगी. 28 अगस्त को धनबाद जिला 20 सूत्री समिति की विस्तृत बैठक होगी. इसके लिए डीसी को एजेंडा तैयार करने के लिए कहा.

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश हो रही है. आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जेपीएससी के जरिये आठ सौ चिकित्सकों की बहाली के लिए पत्र भेजा गया है. बड़ी संख्या में चिकित्सा पदाधिकारियों, कर्मियों की बहाली हुई है. आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया है. दो सौ एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है. पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैनपावर की कमी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात हुई है. पीजी की पढ़ाई में नियमों में ढील देने की अपील की गयी है.मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए मशीनें पूरी तरह से नहीं मिली है. 94 पद स्वीकृत हुए हैं. बहाली की कोशिश की जा रही है.

Tags:

Latest Updates