पश्चिम बंगाल : पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 8 लोगों की गई जान, कई घायल

|

Share:


पश्चिम बंगाल से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. राज्य के उत्तर परगना जिले में आज (27 अगस्त) पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में 8 लोगों की जान चली गई. वहीं, कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस के अनुसार विस्फोट सुबह करीब दस बजे के असपास हुई है. जब फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थें.

फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त

मिली जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री एक घर में चल रहा था. विस्फोट के बाद वो घर जहां फैक्ट्री था वो पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. वहीं, फैक्ट्री के अंदर कई शव और दबे हो सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी पूर्वी मेदिनीनगर में पटाखा बनाने वाले फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में 12 लोगों की जान गई थी.

पुलिस पर पैसा लेने का आरोप

उत्तर परगना में जैसे ही पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ. वैसे ही फायर बिग्रेड की गाड़ियों को उशकी सूचना दे दी गई. वहीं, पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची आस-पास की महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया. उन महिलाओं का आरोप है कि पुलिस फैक्ट्री मालिकों से पैसे लेकर उन्हें घनी आबादी वाले क्षेत्र में फैक्ट्री चलाने की इजजात देते हैं. और परेशानी आम जनता को उठानी पड़ती है.

अवैध पटाखा फैक्ट्रियां संचालित

इसके अलावा भी स्थानीय लोगों ने कई आरोप लगाएं. उनका कहना है कि कई अवैध फैक्ट्री मालिकों का सत्तारुढ़ पार्टी के लोगों के साथ संबंध हैं. इसलिए उनके खिलाफ पुलिस एक्शन नहीं लेती. सरकार का संरक्षण होने के कारण स्थानीय लोग भी  कुछ बोल नहीं पाते हैं. लोगों का कहना है कि राज्य के कई गणी आबादी वाले जगहों पर ऐसी अवैध फैक्ट्रियां संचालित है.

Tags:

Latest Updates