झारखंड में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण (देश में पांचवें चरण) 20 मई को होने वाला है। इस चुनाव में 54 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 18 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र के आधार पर यह जानकारी प्रदान की है।
दूसरे चरण में झारखंड की चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. भाजपा के 100 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक केस है. वहीं, कांग्रेस और झारखंड पार्टी के 50 फीसदी उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके खिलाफ क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं.
तीन सीटों पर 23 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इसमें से 8 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 4 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।
बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), मूलनिवासी समाज पार्टी, और भाकपा (माले) (लिबरेशन) ने भी आपराधिक छवि वाले लोगों को अपना उम्मीदवार चुना है। बसपा में एक उम्मीदवार, सीपीआई में दो, और मूलनिवासी समाज पार्टी और भाकपा (माले) (लिबरेशन) में प्रत्येक एक-एक उम्मीदवार है। सभी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य दलों ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं, उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
झारखंड की 4 लोकसभा सीटों (सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू) पर मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन 3 सीटों पर 54 उम्मीदवार मैदान में हैं.