ओडिशा रेल हादसा में झारखंड के 4 लोगों की मौत, इतने अभी हैं लापता

|

Share:


बीते 2 जून को ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 900 से भी अधिक गेभीर रुप से घायल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में अब तक झारखंड के भी 4 लोगों की जान जा चुकी है. और 11 लोगों के लापता होने की खबर है.

इन लोगों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक मृतकों में गोड्डा के महगामा के परसा गांव निवासी बच्चू मिस्त्री (58 वर्ष), गोड्डा के ही मेहरमा के गौरीचक गांव निवासी मो शमशाद (28 वर्ष), घाटशिला के जादू महतो और गिरिडीह जिले के गावांथाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी गंगा भुइयां के पुत्र पवन कुमार शामिल हैं.वहीं झारखंड के 11 यात्रियों के लापता होने की बात कही जा रही है. उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. रिपोर्ट्स बताते हैं कि झारखंड के कुल 61 यात्री घायल हुए हैं.

बताते चलें कि झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालासोर के घटना स्थल में डॉक्टर और अधिकारियों की टीम भेजी थी. टीम रविवार सुबह ही बालासोर पहुंच गयी थी. टीम में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, रांची सदर अस्पताल के सर्जन डॉ अजीत कुमार और अन्य शामिल थे.

घटना स्थल से एक राहत की खबर भी सामने आई है कि गोड्डा के चार घायल यात्रियों की स्थिति अब ठीक है. इलाज के बाद उन्हें एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया गया है.

Tags:

Latest Updates