520 बेड वाला सुपर स्पेशिएलिटी सदर अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी और एक्सरे का मिलेगा लाभ

|

Share:


Ranchi: 15 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राजधानी रांची के सदर अस्पताल का मंगलवार को उद्घाटन होगा (Inauguration of Sadar Hospital of Ranchi). राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. रांची विधायक सीपी सिंह और रांची के सांसद संजय सेठ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन विनोद कुमार के मुताबिक उद्घाटन के बाद ही मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा.

बता दें कि सदर अस्पताल का निर्माण वर्ष 2007 से ही किया जा रहा है. रांची समेत राज्य के तमाम मरीजों का यहां इलाज होगा. इस जी+8 बिल्डिंग में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सुविधा दी जाएगी. कई विभागों में ओपीडी और मॉड्युलर ओटी में ऑपरेशन भी होगा. इस सदर अस्पताल में 520 बेड होंगे. 500 कर्मी इसकी व्यवस्था संभालेंगे. सभी फ्लोर पर अलग से फ्लोर मैनेजर रहेंगे. इसके साथ ही फ्लोर पर अलग से फ्लोर स्टाफ और सुपरवाइजर भी होंगे. इन कर्मियों के द्वारा फ्लोर पर मरीजों के साथ होने वाली परेशानियों का निदान किया जाएगा.

ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी और इमरजेंसी की सुविधा

अस्पताल में 24 घंटे इलाज होगा. सिविल सर्जन के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी और इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी. इमरजेंसी सेवा 24 घंटे संचालित रहेगी. इसमें सभी सुविधाओं से लैस 16 बेड होंगे. वहीं, ओपीडी में मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक, ऑब्स गाइनी, मनोचिकित्सा, स्किन, ऑर्थो, एनसीडी कैंसर स्क्रीनिंग, हिमेटोलॉजी, कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों का इलाज होगा.

टीएमटी, इको, जांच होगा सरकारी दर पर

सरकारी दर पर टीएमटी, इसीजी और इको जांच के लिए अब मरीजों को सिर्फ रिम्स पर आश्रित नहीं रहना होगा. अब सदर अस्पताल में भी टीएमटी, इसीजी और इको जांच करा सकेंगे. इसीजी जांच 24 घंटे सदर अस्पताल में होगी. एक्स-रे और पैथेलॉजी की सुविधा भी 24 घंटे मिलेगी. सिविल सर्जन के मुताबिक अब किसी भी तरह के खुन जांच के लिए निजी केंद्रों के भरोसे नहीं रहना होगा.

एनिमिया का होगा इलाज

एक अप्रैल से कार्डियोलॉजी, हिमेटोलॉजी और जेनेटिक्स विभाग के डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. आयुष्मान योजना के तहत डॉ. राजेश कुमार झा, ह्रदय और हिमेटॉलॉजी विभाग में डॉ. अभिषेक रंजन बैठेंगे. हिमेटोलॉजी में थैलिसीमीया. ब्लड कैंसर, स्किल सेल एनिमिया के मरीज इलाज करा सकेंगे.

कोर्ट ने लगाई थी फटकार

सदर अस्पताल का नया बिल्डिंग लंबे समय से निर्माणाधीन था. इस नए बिल्डिंग की शुरुआत होने से मरीजों को सुविधा होगी. कई बार स्वास्थ्य विभाग को कोर्ट के तरफ से फटकार लगाई गई थी. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब राज्यवासियों को इसकी लाभ 28 मार्च से मिलेगी. अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में कैंसर से लेकर दिल के मरीजों का इलाज होगा. इस अस्पताल के NCD विभाग के मरीजों को अंतिम समय में राहत देने वाला “पैलेटिव केयर” की सुविधा भी पहली बार शुरू की जा रही है.

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates