चाईबासा पुलिस के समक्ष 15 सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

,

Share:

Ranchi : चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोल्हान और सारंडा के बीहड जंगलों में 15 सक्रिय नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया है. इस आत्मसमर्पण को पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों की निर्णायक लड़ाई जारी है. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घुसे हुए हैं.

बूढ़ा पहाड़, बुलबुल जंगल, खूंटी, चाइबासा व सरायकेला खरसावां के ट्राई जंक्शन क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त करने के बाद सुरक्षा बलों का फोकस पश्चिम सिंहभूम के सारंडा क्षेत्र में है.

सभी बड़े नक्सली इसी क्षेत्र में सिमटे हुए बताए जा रहे हैं. कई महीनो से उनकी घेराबंदी जारी है. झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों की बदौलत नक्सलियों के प्रभाव वाले दर्जनों गांव उनसे मुक्त कर लिए गए हैं. इस अभियान में सुरक्षा बलों को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन उनका मनोबल ऊंचा है व अभियान जारी है.

Tags:

Latest Updates