बोकारो में करंट से घायल और मृतकों को मिलेगा मुआवजा

|

Share:


आज मुहर्रम का त्योहार है. त्योहार अपने साथ खुशियां लेकर आती है.लोगों में नई उत्साह परिवारो में प्रेम लाती है. लेकिन आज झारखंड में मुहर्रम का त्योहार कई घरों का चिराग बुझा गया, घरों में खुशियों की जगह मातम पसर गया. हम बात कर रहे हैं झारखंड के बोकारो जिले की जहां आज सुबह लगभग बजे एक बेहद दर्दनाक घटना हो गई. इस घटना से पूरा राज्य आहत है.
रिपोर्ट के अनुसार बोकारो के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में आज सुबह 6 बजे मुहर्रम के ताजिया को इमाम बाड़ा शिफ्ट किया जा रहा था. ताजिया उठाने के क्रम में ताजिया उपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन तार में सट गया. तार में सटने से ताजिया के जुलूस में रखा बैट्री ब्लास्ट कर गया. और इस हादसे में कुल 14 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 10 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए लाया.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके नाम आसिफ रजा, एनामुल रबी, गुलाम हुसैन और साजिद अंसारी है. इसी बीच झारखंड की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने बीजीएच में घायलों से मुलाकात की उनके साथ बोकारो के डीसी एसपी भी बोकारो जनरल हॉस्पिटल पहुंचे थे. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. सरकार की तरफ से हर संभव मदद किया जाएगा. उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों से बातचीत की और साथ ही उन्होंने कहा कि मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए डीसी बोकारो को कहा गया है.

बता दें कि घायलों से मिलने बेरमो विधायक अनूप सिंह भी पहुंचे और और कहा कि- मृतक परिवार को बिजली विभाग की ओर से 2 लाख रुपये घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा.

बोकरो के इस दुखद घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना जाहिर की है. सीएम सोरेन ने ट्वीट किया कि- बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

हादसे के बाद पूरे इलाके में पर्व की खुशियां मातम में बदल गई. स्थानीय लोग सदमे में हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आज पूरे राज्य में मुहर्रम का जुलूस निकला जा रहा है, वैसे सामान्यत: जुलूस के समय सभी जगहों की बिजली काट दी जाती है लेकिन फिर भी आज पुलिस, प्रशासन को हर जुलूस में खास तौर से ध्यान देना होगा. इस दुर्घटना को देखते हुए पुलिस और अधिक एक्टिव मोड पर नजर आएगी.

Tags:

Latest Updates