क्या झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले टूट कर बिखर जाएगी इंडिया गठबंधन, क्या झारखंड में इंडिया गठबंधन के भीतर ऑल इज वेल नहीं है. क्या इस टूट का खामियाजा भुगतना पड़ेगा हेमंत सोरेन को.
ये बातें हम अपने मन से नहीं कर रहे हैं बल्कि इंडिया गठबंधन में मौजूद दलों के अंदर बन रही टूट की स्थिति ये बातें खुद बयां कर रही है.
झारखंड में इंडिया गठबंधन के साथ झामुमो,कांग्रेस,राजद और सीपीआई एमएल शामिल है. लेकिन अब तक इंडिया गठबंधन के अंदर सही से सीट शेयरिंग नहीं हो पाया है और न ही इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान किया गया है. अब सीपीआई एमएल और झामुमो कई सीटों पर अपने अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर रहे हैं. भाकपा माले (CPI ML) के दावे वाले सीटों पर झामुमो ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। माले ने मंगलवार को तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी। इनमें धनवार, सिंदरी व निरसा सीट शामिल है।
धनवार सीट पर माले ने राजकुमार यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके बाद झामुमो ने भी धनवार सीट पर निजामुद्दीन अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। जमुआ सीट को लेकर भी झामुमो और माले में एकजुटता नहीं है। झामुमो ने इस सीट पर केदार हाजरा को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाकपा माले ने एक पहले ही यह घोषित कर दिया था कि उनकी पार्टी जमुआ सीट किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी। बता दें कि केदार हाजरा के सामने इस सीट पर माले का प्रत्याशी भी होगा।
माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि आइएनडीआइए में उनकी पार्टी ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। इनमें पांकी, मांडू, झरिया, सिंदरी, निरसा, बगोदर, धनवार व जमुआ सीट शामिल हैं। इनमें पांच सीट सिंदरी, निरसा, बगोदर, धनवार व जमुआ सीट पर पार्टी किसी कीमत पर समझौता नहीं करेगी। इन पांच सीटों में धनवार व जमुआ सीट पर झामुमो पहले ही अपना उम्मीदवार उतार चुकी है। इसके चलते माले के नेता अनिर्णय की स्थिति में हैं।
बता दें, झारखंड में इंडिया गठबंधन के अंदर सीटों को लेकर किचकिच अब भी जारी है. भाकपा माले से पहले झारखंड में झामुमो राजद के सीटों को लेकर खींचतान चल रही थी.हालांकि तेजस्वी यादव को बार बार मनाए जाने के बाद 6 सीटों पर उनकी बात बनी है. लेकिन अब जेएमएम और आरजेडी के बीच चल रही खिंचतान के बीच सीपीआई माले ने अब बगावती रुख अफना लिया है और अलग चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.