झामुमो नेता हेमलाल मुर्मू ने कहा बीजेपी पहले हेमंत का अर्थ जान ले…

, ,

|

Share:


Ranchi : झामुमो के आदिवासी नेताओं को पार्टी की पालकी ढोनेवाले बाबूलाल मरांडी के बयान पर झामुमो नेता हेमलाल मूर्मु ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भाजपा की पालकी ढोते रहे.

वह किसी भी किमत पर अब झारखंड का मुख्यमंत्री नहीं बन सकते है. वे संताल या किसी भी आदिवासी क्षेत्र में चाहे जितना जोर लगा लें उन्हें और भाजपा को अब आदिवासी समाज अपनाने नहीं जा रही है.

बता दें कि मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांन्फ्रेंस कर उन्होंने उक्त बातें कही है. हेमलाल मूर्मु ने आगे कहा कि भाजपा की साजिश के कारण हेमंत सोरेन पांच महीने जेल में रहे बिना प्रमाण के उन्होंने कठिन कारावस की सजा काटी.

मगर भाजपा वाले भूल गए कि हेमंत का मतलब होता है सोना. सोना को जितना जलाओगो, जितना तपाओगे, उतना अधिक और निखरेगा.

ठीक उसी तरह से हेमंत सोरेन जेल से निकलने के बाद पूरी चमक के साथ पूरे देश के आदिवासी नेता के रूप में उभरे है. जिसे पूरे देश और इंडिया गठबंधन के लोगो ने स्वीकार किया है.

Tags:

Latest Updates