युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कन्फर्म, क्रिकेटर का इस फेमस RJ से जुड़ रहा नाम!

|

Share:


भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का उनकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक लगभग कन्फर्म हो गया है. मुंबई फैमिली कोर्ट 20 मार्च को इस मामले में फैसला सुनाएगी. गौरतलब है कि इस केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को फैसला लेने के लिए निर्देशित किया था. गौरतलब है कि 22 मार्च से आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. युजवेंद्र चहल के वकीलों ने कोर्ट को बताया था कि 21 मार्च से उनके मुवक्किल अनुपलब्ध रहेंगे इसलिए तलाक की प्रक्रिया 20 मार्च तक पूरी कर ली जाये.

आपसी सहमति से लिया तलाक
बताया जा रहा है कि महीनों पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी. कोर्ट ने उनसे हिंदू विवाह अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड बिताने को कहा था. इस कानूनी शब्द का मतलब है कि तलाक से पहले दंपति को वक्त दिया जाता है कि यदि उनके बीच सहमति की गुंजाइश है तो मसले सुलझा लिए जाएं. हालांकि, धनश्री और युजवेंद्र दोनों ने ही इस पर छूट की मांग की और बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आखिरकार तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया. 20 मार्च को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर मुहर लग जायेगी. बताया जा रहा है कि दोनों ने फैमिली कोर्ट को बताया कि उनकी आपस में नहीं बन रही है. वे आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं.

आरजे महवश से अफेयर की चर्चा
गौरतलब है कि धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. कोविड लॉकडाउन के दौरान धनश्री ऑनलाइन डांस क्लास चलाती थीं जिसके स्टूडेंट युजवेंद्र चहल भी थे. यहीं उनकी मुलाकात हुई और बातों का सिलसिला आगे बढ़ा. दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, उनका रिश्ता 1.5 साल ही चला. कहा जाता है कि बहुत जल्द ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और वे अलग-अलग रहने लगे. तलाक की अटकलें तब लगी जब दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साथ वाले फोटोज डिलीट कर दिए और एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया. इसी बीच युजवेंद्र चहल कई मौकों पर आरजे महवश के साथ नजर आये.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates